Maharajganj

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम नाराज,सीएचओ की पांच दिन से अधिक अनुपस्थिति पर मांगा स्पष्टीकरण


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, वेक्टरजनित रोगों के नियंत्रण हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को हुई।  जिलाधिकारी ने वेक्टरजनित रोगों की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एंटीलार्वा का छिड़काव और साफ–सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आशाओं  को घर–घर भ्रमण कर हाई ग्रेड फीवर वाले मरीजों को चिन्हित कर मरीजों का उचित इलाज करने को  कहा।उन्होंने कहा कि हाई ग्रेड फीवर के प्रकरणों में विस्तृत रिपोर्ट  तैयार करें ताकि कारणों का पता लगाकर आवश्यक रोकथाम किया जा सके।  जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता करते हुए लगातार 05 दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले सीएचओ को स्पष्टीकरण जारी करने और लगतार अनुपस्थित रहने वाले सीएचओ को नोटिस जारी कर सेवा से हटाने का निर्देश दिया। आयुष्मान योजना के तहत भुगतान और गोल्डन कार्ड निर्माण में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त किया और सीडीओ  को आयुष्मान योजना की विस्तृत समीक्षा हेतु निर्देशित किया। आयुष्मान योजना के तहत भुगतान में सुधार का निर्देश दिया। ई–रूपी वाउचर योजना के व्यापक प्रचार–प्रसार का निर्देश दिया। ई–वाउचर योजना में गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने पर बाहर अल्ट्रासाउंड कराने की स्थिति में शुल्क प्रतिपूर्ति किया जाता है।
  टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में स्पूटम की जांच न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए  स्पूटम की जांच बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने मातृ मृत्यु रिपोर्ट की व्यापक समीक्षा कर प्रत्येक प्रकरण में फॉलो की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने आरबीएसके योजना को प्रभावी तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आरबीएसके में संचालित गाड़ियों के यूजर नेम और पासवर्ड मिलने तक सभी भुगतान को रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जन अरोग्य समिति के माध्यम से कराए जाने वाले कार्यों की संस्तुति जिलास्तर से कराने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, सीएमओ डॉ दिलीप सिंह, सीएमएस डॉ ए.के. भार्गव, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ राकेश कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल